Skip to content

News

वृक्षारोपण

मारवाड़ी विश्वविद्यालय ने 23 जुलाई, 2022 को चोटिला के पास महावीर पुरम में कारगिल विजय दिवस के भाग के रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस वृक्षारोपण अभियान में मारवाड़ी विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट और NSS के स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

ध्वजारोहण

श्री पुण्योदयसागर म. सा. द्वारा निर्मित श्री महावीरपुरम तीर्थ के केंद्र में 17वा सालगिरा और ध्वजा रोहन उत्सव हुआ था।

त्रिरत्न पूजन

स्वर्गलोक में विराजमान हमारी सदा कल्याणकारी बहन बेल्डी शतवधानी, प.प.श्री निरुपमाश्रीजी म.सा. और शतवधानी पी.पी. श्री शभूभोयश्रीजी म.सा. परम पावन श्री धर्मजाश्रीजी म.सा.के जीवन के 63 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में श्री महावीरपुरम तीर्थ की प्रथम वार्षिक तिथि के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है।